पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं. इसके पहले ही सियासी गलियारों से लेकर दूरदराज के इलाकों में कमोबेश चुनावी शंखनाद हो चुका है. हालांकि, किसी भी पार्टी ने औपचारिक रूप से चुनावी प्रचार का एलान नहीं किया है. सभी को चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार है. लेकिन, राजनीतिक दलों ने चुनाव के ठीक पहले माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत की भगवान राम बन सबरी का खाना होगा बेर
श्रीकृष्ण बन ग़रीब सुदामा का धोना होगा पैर।राजद कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि भगवान राम और श्रीकृष्ण बन वंचित, उपेक्षित, उपहासित, लांछित और ग़रीब के सुख, दुःख-दर्द को दरअसल, बिहार में सत्ता में लौटने की कोशिश में जुटी आरजेडी और तेजस्वी यादव ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. शनिवार को भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके पार्टी के कार्यकर्ताओं को बड़ी सलाह दी. तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को ट्वीट में लिखा है कि ‘भगवान राम बन सबरी का खाना होगा बेर, श्रीकृष्ण बन गरीब सुदामा का धोना होगा पैर।’ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का ट्वीट कहीं ना कहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का इशारा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में आगे लिखा है कि ‘राजद कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि भगवान राम और श्रीकृष्ण बन वंचित, उपेक्षित, गरीब के सुख, दुःख-दर्द को साझा कीजिए।’ कुल मिलाकर यह है कि तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के साथ ही ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ के जरिये लोगों के बीच जा रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं. अब, देखना होगा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की कोशिशों का क्या नतीजा निकलता है? फिलहाल, बिहार में चुनावी शोर तेज होनी शुरू हो गयी है.