भोपाल: यदि आप भी बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे है और अपना घर सूना छोड़ जाने को लेकर चिंता में है. तब अब आप इसकी सूचना वेबसाइट के माध्यम से राजधानी की पुलिस को अवश्य दे दें. आप सोच रहे होंगे कि पुलिस आखिर क्या करेगी इसमें तो आपको बता दे कि आपके बाहर जाने पर पुलिस गश्ती आपके घरों की विशेष निगरानी करेगी. राजधानी की पुलिस ने अपनी वेबसाइट www.bhopalpolice.com पर नए फीचर्स जोड़कर इसे री-लॉन्च कर दिया है।इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा नई सुविधाएं शहर के लोगों के लिए जोड़ी गई हैं. इसमें लोग अपने घर से लंबे समय तक बाहर जाने के संबंध में सूचना दे सकेंगे. वहीं, पुलिस इन घरों की विशेष रूप से निगरानी रखेगी. दरअसल, इसकी जानकारी सिर्फ थाना प्रभारी या उससे ऊपर स्तर के अधिकारी को रहेगी. इस वेबसाइट के माध्यम से लोग अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत भी दायर करा सकेंगे. इसके पश्चात् अपनी शिकायत की स्थिति भी ट्रैक कर सकेंगे।इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए भी इसमें सुविधा दी गई है. जिसमें ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति जो घर में अकेले रहते हैं वे भी अपनी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से पुलिस को उपलब्ध करा सकते हैं. पुलिस उनकी देखभाल समय-समय पर करती रहेगी. इसी प्रकार होटल में कोई व्यक्ति रुका है तो उसकी जानकारी भी इसी वेबसाइट के माध्यम से दी जा सकेगी. इसके अतिरिक्त राजधानी की पुलिस ने शिकायत, सुझाव और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049106300 भी जारी किया है. इसके साथ ही इस वेबसाइट में पैनिक बटन भी दिया गया है. जब कोई भी महिला या पुरुष इस बटन को परेशानी आने पर दबाता है तो डायल 100 तुरंत वहां पहुंच जाएगी. इस वेबसाइट में आम लोगों के लिए नई सुविधाएं जोड़कर नए सिरे से इसे लॉन्च किया जा चुका है. इससे लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं होगी .
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...