चंडीगढ़। हरियाणा में महम क्षेत्र के आज़ाद विधायक बलराज कुंडू ने खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिए है। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को चिट्ठी भिजवा दी है। कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ग्रोवर को क्लीन चिट देने के बाद कुंडू ने सरकार को दिया समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी।उधर, पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और महम से विधायक बलराज कुंडू के बीच खींचतान अब सड़क से अदालत पहुंच गई है। ग्रोवर ने लीगल नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कुंडू के खिलाफ रोहतक की अदालत में मानहानि का केस दायर कर दिया है। मामले की सुनवाई 20 मार्च को होनी है। कुंडू का कहना है, 'मैं अदालत का सम्मान करता हूं, कानूनी तरीके से कोर्ट में पूर्व मंत्री की याचिका का जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि अगर ग्रोवर खुद को निर्दोष मानते हैं तो सार्वजनिक मंच पर आकर बहस कर आरोपों का जवाब दें और साथ ही एसआईटी जांच का सामना करें।
कुंडू ने 3 जनवरी को पूर्व मंत्री ग्रोवर के खिलाफ मोर्चा खोला था। कुंडू ने मीडिया के सामने सार्वजनिक तौर पर न केवल पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, बल्कि फरवरी, 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन की हिंसा में भी उनका हाथ होने की बात कही थी। इस पर ग्रोवर ने उन्हें नोटिस भिजवा कर जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन कुंडू ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया।