चंडीगढ़। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष एस.डी. महाविद्यालय पानीपत में 17 व 18 मार्च, 2020 को यह लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। एक महाविद्यालय से मात्र दो इंट्रीज ली जाएंगी जिनमें एक स्टोरी-राईटिंग व एक पोइट्री-राईटिंग की होगी। फैस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए 26 फरवरी, 2020 तक yuvaliteraturefestival@gmail.com पता पर ई-मेल किया जा सकता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आजकल युवाओं में सोशल मीडिया के प्रभाव के कारण पाठ्य-पुस्तकें पढऩे की प्रवृत्ति कम होती जा रही है। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों में पढऩे व अध्ययन करने की आदत विकसित करने के लिए ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में जिला स्तर पर कुछ अग्रणी महाविद्यालयों में ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ आयोजित करवाए जाएंगे,परंतु इस बार एस.डी महाविद्यालय पानीपत में 17 व 18 मार्च 2020 को यह लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। एक महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से मात्र दो इंट्रीज ली जाएंगी जिनमें एक स्टोरी-राईटिंग व एक पोइट्री-राईटिंग की होगी। सभी इंट्रीज में से जूरी द्वारा 200 स्टोरी व 200 पोइम का चयन किया जाएगा। उन्होंने यहभी बताया कि इसी के साथ-साथ 17 से 22 मार्च 2020 तक वहीं बुक-फेयर भी लगाया जाएगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन चुनी हुई इंट्रीज के रचनाकारों को उनके इंचार्ज के साथ एक ‘अखिल भारतीय युवा साहित्य महोत्सव’ कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा जिसमें ख्याति प्राप्त लेखकों से रूबरू करवाया जाएगा।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...