बटालाः केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर किसान, मज़दूर व ट्रेड यूनियनों द्वारा किए गए भारत बन्द के आवाहन को लेकर आज 10 अलग अलग वामपंथी संगठनों द्वारा बटाला के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों द्वारा ज़बरदस्त नारेबाजी करते हुए चौक को जाम कर पूरी आवाजाही ठप कर दी गई।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपनाई जा रही गलत नीतियों के कारण लोगों के काम काज ठ्प हो चुके हैं और महंगाई व बेरोजगारी अपने चरम तक पहुंच चुकी है। उन्होने कहा कि पिछले 70 सालों के दौरान समय समय में सत्त्ता पर काबिज़ हुई सरकारों ने देश का नुकसान ही किया है और वह चाहे मौजूद बीजेपी की सरकार हो, या फिर पूर्व कांग्रेस सरकार। साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज का प्रदर्शन इन सभी सरकारों के लिए एक चेतना है कि यातो ये सरकारें अपने काम मे पारदर्शिता लाते हुए चुनावी वादों को पूरा करें, या फिर सत्ता से बेदखल होने के लिए तैयार हो जाएं।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...