१९ टीम इंडिया ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया और विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कदम रखा। कंगारुओं का शिकार करना आसान नहीं था मगर छोटा रिचार्ज ज्यादा पावरफुल निकला। यशस्वी जायसवाल (६२) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद ५५) के शानदार अर्धशतकों के बाद कार्तिक त्यागी (४ विकेट) और आकाश सिंह (३ विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने अंडर-१९ विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ७४ रनों से रौंद दिया। हिंदुस्थान ने ५० ओवर में ९ विकेट पर २३३ रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ४३.३ ओवर में १५९ रनों पर ही ढेर हो गई। सैम पैâनिंग ने सबसे ज्यादा १२७ गेंदों पर ७५ रन बनाए। उन्हें आकाश सिंह ने पैवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के ८ बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके। अब लगभग ये तय हो गया है कि ये टीम फाइनल तक के सफर में परचम लहराएगी और संभव है कि विश्व विजेता बनकर वतन वापसी करे।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...