मुंबई ये सोशल मीडिया का कमाल है कि अब कोई सेलेब्रेटी अपनी हरकतों को छिपा नहीं पाता और उसका वीडियो वायरल हो जाता है। धोनी वैसे भी इन दिनों अपनी सोशल मीडिया की पोस्ट से चर्चा में हैं, उनसे अधिक तो उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं जो कभी सैर सपाटे के फोटो या वीडियो पोस्ट करती हैं, कभी अपने पालतू डॉग्स को लेकर पोस्ट करती हैं तो कभी धोनी के साथ किसी पार्टी आदि में अपनी शैतानियों को पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में धोनी को स्वीटी-स्वीटी पुकारकर उन्हें शर्म से लाल कर देनेवाला वीडियो क्लिप वायरल हुआ था तो अब एक ऐसे आयोजन का वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें डांस का सोचकर ही धोनी उलटे पैर भागने लगे। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ एक पार्टी संगीत के दौरान जब स्टेज पर अरमान मलिक ने धोनी को उनकी ही फिल्म का एक गाना डेडिकेट किया और धोनी को स्टेज पर बुलाया। पहले तो धोनी उनके साथ स्टेज पर जाने लगे मगर अचानक जब उन्हें ये पता चला कि अरमान उनसे डांस की फरमाइश कर रहा है तो उलटे पैर भागने लगे। और मना कर दिया वो भी शर्माते हुए कि नो डांस, सॉरी। मुझे डांस नहीं आता। उनकी पत्नी ने धोनी को ढांढस बंधाया मगर फिर भी धोनी का नो मतलब नो ही रहा। अरमान ने बाद में मजबूरन ये कह कर कि आपको डांस नहीं करना है उन्हें बुलाया तब जाकर कहीं धोनी उसके साथ स्टेज पर आए और अपनी पत्नी साक्षी के साथ रोमांटिक अंदाज में अरमान मलिक का गाना भी सुना और खड़े भी रहे।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...