मुंबई ये सोशल मीडिया का कमाल है कि अब कोई सेलेब्रेटी अपनी हरकतों को छिपा नहीं पाता और उसका वीडियो वायरल हो जाता है। धोनी वैसे भी इन दिनों अपनी सोशल मीडिया की पोस्ट से चर्चा में हैं, उनसे अधिक तो उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं जो कभी सैर सपाटे के फोटो या वीडियो पोस्ट करती हैं, कभी अपने पालतू डॉग्स को लेकर पोस्ट करती हैं तो कभी धोनी के साथ किसी पार्टी आदि में अपनी शैतानियों को पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में धोनी को स्वीटी-स्वीटी पुकारकर उन्हें शर्म से लाल कर देनेवाला वीडियो क्लिप वायरल हुआ था तो अब एक ऐसे आयोजन का वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें डांस का सोचकर ही धोनी उलटे पैर भागने लगे। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ एक पार्टी संगीत के दौरान जब स्टेज पर अरमान मलिक ने धोनी को उनकी ही फिल्म का एक गाना डेडिकेट किया और धोनी को स्टेज पर बुलाया। पहले तो धोनी उनके साथ स्टेज पर जाने लगे मगर अचानक जब उन्हें ये पता चला कि अरमान उनसे डांस की फरमाइश कर रहा है तो उलटे पैर भागने लगे। और मना कर दिया वो भी शर्माते हुए कि नो डांस, सॉरी। मुझे डांस नहीं आता। उनकी पत्नी ने धोनी को ढांढस बंधाया मगर फिर भी धोनी का नो मतलब नो ही रहा। अरमान ने बाद में मजबूरन ये कह कर कि आपको डांस नहीं करना है उन्हें बुलाया तब जाकर कहीं धोनी उसके साथ स्टेज पर आए और अपनी पत्नी साक्षी के साथ रोमांटिक अंदाज में अरमान मलिक का गाना भी सुना और खड़े भी रहे।
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...