नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की कूटनीतिक जीत मिली है। यूरोपीय संसद में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग टाल दी गई है। पहले जो वोटिंग गुरुवार को होने वाली थी वो अब 31 मार्च को होगी। आपको बताते जाए कि दरअसल, बिजनेस एजेंडा के क्रम में दो वोट थे। पहला प्रस्ताव को वापस लेने को लेकर था, इसके पक्ष में 356 वोट पड़े और विरोध में 111 वोट पडे। वहीं दूसरा प्रस्ताव वोटिंग बढ़ाने को लेकर था। इसके पक्ष में 271 और विरोध में 199 वोट पड़े।
यूरोपीय संसद के एक बयान बताया गया है कि ब्रसेल्स में आज के सत्र में MEPs के एक निर्णय के बाद, नागरिकता संशोधन कानून के प्रस्ताव पर वोट मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। मतदान के टालने के जवाब में, सरकारी सूत्रों ने बताया कि 'भारत के दोस्त' यूरोपीय संसद में 'पाकिस्तान के दोस्त' पर हावी रहे।
यूरोपीय संसद के एक बयान बताया गया है कि ब्रसेल्स में आज के सत्र में MEPs के एक निर्णय के बाद, नागरिकता संशोधन कानून के प्रस्ताव पर वोट मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। मतदान के टालने के जवाब में, सरकारी सूत्रों ने बताया कि 'भारत के दोस्त' यूरोपीय संसद में 'पाकिस्तान के दोस्त' पर हावी रहे।