सी ए ए के विरोध में पिछले कई दिनों से शामली से लेकर मुजफ्फरनगर तक चल रही भारत बंद हलचल को बुधवार को शहर में रहा अलर्ट
मुजफ्फरनगर। सीएए के विरोध में पिछले कई दिनों से शामली से लेकर मुजफ्फरनगर तक चल रही भारत बंद की हलचल को लेकर बुधवार को जनपद में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। शहर में सभी प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। कचहरी में भी सुरक्षा बंदोबस्त ज्यादा चाक चौबंद रहे। शिवचौक और महावीर चौक पर भी पुलिस फोर्स अलर्ट रही। वहीं शहर में बंद पूरी तरह से बेअसर रहा। चन्द्रा सिनेमा के सामने, सिटी सेंटर और सरवट के साथ ही केवल एक दो स्थानों पर बाजार बंद किया गया। वहीं प्रदर्शन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को पुलिस अफसरों ने वहां से बिना प्रदर्शन के ही जबरन बैरंग लौटा दिया। शहर में प्रभारी मंत्री के होने के कारण भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस और सजग बना रहा। कुछ स्थानों पर ही मुस्लिमों ने अपनी दुकानों को नहीं खोलकर इस बंद का समर्थन किया, जबकि अधिकांश स्तर पर मुस्लिमों की दुकानें खुली रही और बाजार बंद भी बेअसर ही नजर आया। कई दिनों से कुछ अज्ञात लोगों और बहुजन क्रांति मोर्चा के नाम से पोस्टर और पर्चे बांटे जा रहे थे, जिसमें सीएए व एनआरसी के विरोध में 29 जनवरी को भारत बन्द का आह्नान किया गया। जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार से ऐसे प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं दी और लोगों से सतर्क व सजग रहते हुए ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करने की अपील की थी, लेकिन 20 दिसम्बर के प्रदर्शन और हिंसा से सबक लेते हुए जिले में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किये गये थे। सवेेरे से ही शहर में पुलिस फोर्स सड़कों पर पूरी तैयारी के साथ नजर आया। कलेक्ट्रेट में सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा भारी पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर मुस्तैद नजर आये। यहां पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ता जब धरना देने की तैयारी करने लगे, तो यहां पर तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर और सिविल लाइन थाना प्रभारी ने इन कार्यकर्ताओं को धारा 144 का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी और उनको वहां पर ज्ञापन देने चले जाने के लिए कहा। भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहले तो प्रदर्शन के लिए जिद पर अड़े दिखाई दिये, लेकिन जब पुलिस अफसरों ने उनके साथ सख्ती से बात की, तो वह वहां से चलते नजर आये। भीम आर्मी के कार्यकर्ता को वहां से जबरन हटा दिया गया। इसके साथ ही शहर में भी सीएए के विरोध में बंद का कोई खास असर नजर नहीं आया। आज इसके लिए चन्द्रा सिनेमा के सामने रुड़की रोड पर स्थित सुपर बाजार मार्किट पूरी तरह से बंद रही। सवेरे दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखते हुए वहां पर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद वह दुकानों को बंद कर घरों को लौट गये। पूरी मार्किट बंद रही। इसके साथ ही मीनाक्षी चौक के पास सिटी सेंटर में भी कुछ दुकानों को बंद किया गया। इसके साथ ही सरवट क्षेत्र में भी मुस्लिमों ने दुकानें नहीं खोलकर बाजार बंद का समर्थन जताया। कच्ची सड़क पर भी कुछ दुकानें बंद रही। लोगों दुकानों के सामने ही डटे रहे। वहीं मीनाक्षी चौक, शिव चौक और महावीर चौक पर सवेरे से ही पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। भारत बंद का आह्वान करने वाले संगठन के कार्यकर्ता भी सड़क पर दिखाई नहीं दिये। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने लोगों से अफवाहों पर कोई भी ध्यान नहीं देने की अपील की। डीएम और एसएसपी से लेकर बड़े पुलिस व प्रशासनिक अफसर आज जिला योजना की बैठक व अन्य कार्यक्रमों के लिए आये जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के साथ व्यस्त रहे।