कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, मेट्रो रेलवे द्वारा नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक मनोज जोशी ने किया. शिविर में कुल 36 लोगों ने रक्तदान किया।हुगली. रिसड़ा टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर नेताजी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर 100 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. साथ ही 300 लोगों में कंबल वितरण किया गया. मौके पर श्रीरामपुर के विधायक डॉ सुदीप्त राय, रिसड़ा के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, समाजसेवी हर्ष बनर्जी, विकास सिंह, अंकन बनर्जी, सुप्रियो चटर्जी, राजेश यादव सहित अन्य उपस्थित।बैरकपुर : नेताजी जयंती पर टीटागढ़ स्थित आरकेएचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गया. शिविर में 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. कार्यक्रम का आयोजन टीटागढ़ एंग्लोवर्नाकुलर हाई स्कूल मैदान में किया गया था. इस दौरान नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, इको कार्डियो, ब्लड प्रेशर पल्स और फिजियोथेरेपी के अलावा नि:शुल्क दवा वितरित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह, टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के अशोक सिंह, शैलेस सिंह व मुन्ना जायसवाल समेत इलाके के कई समाजसेवी शामिल
हावड़ा : भाजपा दक्षिण हावड़ा मंडल-1 की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर शिवपुर घाट के समीप मिशनरी ऑफ चैरिटी अस्पताल में मरीजों के बीच फल व पानी की बोतलें बांटी गयीं. साथ ही शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को भी उड़ाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित मेहता, अशोक सिंह, सुप्रिया चक्रवर्ती, मिथुन साव, आनंद मिश्रा, अमित ठाकुर, सुनील पाठक और मनीष पांडेय का योगदान
हुगली : नेताजी जयंती पर गुरुवार को भद्रेश्वर नवीन हिंदी पुस्तकालय की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ का आयोजन चंदननगर अस्पताल मोड़ से भद्रेश्वर सीएम स्ट्रीट तक किया गया. इसमें हुगली, हावड़ा, बर्दवान, नदिया, उत्तर व दक्षिण 24 परगना से लगभग 600 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया.दौड़ को हरी झंडी समाजसेवी संतोष अग्रवाल व बेबी तिवारी ने दिखायी. मौके पर प्रदीप कुमार चौधरी, रवींद्र शर्मा, अरुण सिंह, राकेश चौधरी, सिकंदर यादव, मनोज हरिजन, राम कुमार धानुक, शंकर पात्र, अरुण शाह, संजय शाह, संदीप सिंह, प्रकाश यादव, अखिलेश चौधरी, रॉकी साव, अवनीश सिंह सहित पुस्तकालय के तमाम सदस्य उपस्थित थे।