भोपाल। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मंगलवार को छग की राजधानी रायपुर में आयोजित मध्य क्षेत्र की मीटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि अन्तरराज्यीय मध्य क्षेत्र की मीटिंग मे सीएम कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा है कि राज्य को 42 फीसदी जो कंपनसेशन मिलता है उसे 50 फीसदी किया जाना चाहिए और समय पर मिलना चाहिए। इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर मंत्री ने कहा कि हमीदिया मे करोना बीमारी के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं अब आरटीआई के माध्यम से छात्र खुद की उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे। जिला योजना समितियों को और सशक्त बनाया जा रहा है। शहरी बेरोजगार युवाओं को अब पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। विजन टू डिलिवरी रोड मैप का बजट मे भी असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सब मुद्दे उठा रही है, लेकिन बेरोजगारी के मुद्दे को नही उठा रही है।
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...