मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि विरोध हो लेकिन संविधान की लक्ष्मण रेखा की मर्यादा के भीतर
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा है कि विरोध हो लेकिन संविधान की लक्ष्मणरेखा की मर्यादा के भीतर। मर्यादा से हटकर काम होगा तो संविधान ने मुझे भी अधिकार दिए हैं। कोई कानून अथवा संशोधन संसद में दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है तो उसे स्वीकार करना राज्यों की बाध्यता है। राम वनगमन पथ, श्रीलंका में सीता माता मंदिर और गांधीजी की पुण्यतिथि पर हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन पर उन्होंने कमलनाथ सरकार की तारीफ भी की।राज्यपाल टंडन ने यह टिप्पणी केरल में राज्यपाल और सरकार के बीच उत्पन्ना विवाद से जुड़े एक सवाल पर की। राजभवन में प्रेस प्रकोष्ठ के शुभारंभ अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार रखे। यह भी कहा कि राज्य में किस दल की सरकार है, इससे मुझे कोई मतलब नहीं। सरकार ठीक से काम करे इसमें मेरा सहयोग और आशीर्वाद हमेशा रहेगा, लेकिन मर्यादा से हटकर यदि कोई काम होता है तो संविधान ने मुझे कुछ अधिकार और कर्तव्य भी दिए हैं। जहां हस्तक्षेप करना चाहिए वहां मुझे किसी ने नहीं रोका।