नयी दिल्ली । विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी तथा स्थानीय जेवराती माँग में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को लगातार चौथे दिन मजबूत होता हुआ करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। सोना 100 रुपये चमककर 41,870 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। चाँदी भी 190 रुपये की बढ़त के साथ 48,490 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। यह दोनों कीमती धातुओं का 08 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। चार दिन में सोना 800 रुपये और चाँदी 1,290 रुपये महँगी हो चुकी है। Also Read - विनिवेश के बाद भी बना रहेगा ब्रांड एयर इंडिया, निविदा जारी लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 11.15 डॉलर चमककर 1,582.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.90 डॉलर की बढ़त में 1,581.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि यूरोप में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि होने से निवेशकों का विश्वास पूँजी बाजार में कमजोर हुआ है और उन्होंने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। इससे सोने के दाम में तेजी आयी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 18.24 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये चमककर 41,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये पर स्थिर रही। चाँदी हाजिर 190 रुपये की छलाँग लगाकर 48,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी वायदा 295 रुपये चमककर 47,230 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 41,870 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......41,700 रुपये चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....48,490 रुपये चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....47,230 रुपये सिक्का लिवाली प्रति इकाई .........970 रुपये सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........980 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम............30,800 रुपये
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...