कोलकाता : कोलकाता के कोरोक विश्वास को बाल शक्ति पुरस्कार, 2020 प्रदान किया गया. शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. श्री विश्वास को दिये गये प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि 17 जुलाई, 2003 को जन्मे मास्टर कोरोक विश्वास एक उत्कृष्ट नर्तक हैं, जिन्हें डाउन सिंड्रोम और 50 फीसदी बौद्धिक विकलांगता है। कोलकाता के को रोक विश्वास को बाल शक्ति पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया वर्ष 2014 से कला के क्षेत्र में प्रदर्शन के प्रति असाधारण प्रतिभा और समर्पण के लिए भारत सरकार की ओर से सीसीआरटी (सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र) के अंतर्गत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है. उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 2016 में राष्ट्रीय बाल श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।उन्होंने अपनी विकलांगता की बाधा को दूर करते हुए प्रतिभा को साबित किया है. भारत सरकार के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय के सहयोग से नयी दिल्ली में आयोजित बाल कला उत्सव, 2016 ( ए नेशनल चिल्ड्रेन फेस्टिवल ऑफ डांस, ड्रामा और म्यूजिक आर्ट्स) में शानदार नृत्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.