हिसार में सर छोटूराम जनमानस कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा बसंत पंचमी तथा सर छोटू राम जयंती का आयोजन
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि महापुरुष किसी एक समाज विशेष के नहीं बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की धरोहर होते हैं। युवाओं को ऐसे महापुरुषों के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।
वे बुधवार को हिसार में सर छोटूराम जनमानस कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा बसंत पंचमी तथा सर छोटूराम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी व सर छोटूराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छोटूराम को किसानों का मसीहा इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने दो महत्वपूर्ण कानून पास कराए थे। इन कानूनों के चलते किसानों को सूदखोरों के शोषण से मुक्ति मिली। इन कानूनों में कर्ज का निपटारा किए जाने, उसके ब्याज और किसानों के मूलभूत अधिकारों से जुड़े हुए प्रावधान शामिल थे।
उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। ऐसे महापुरूषों के अनुरूप ही हम सभी का आचरण और चरित्र भी होना चाहिए। डिप्टी स्पीकर ने विशेषकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे केवल शैक्षणिक रूप से ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति एवं परंपराओं के अनुरूप संस्कारित भी बनें। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार तथा कुलसचिव प्रोफेसर हरभजन बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।