नई दिल्ली। चीन में करॉना वायरस के चपेट के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 2 हजार से भी ज्यादा हो गई है। बता दें कि चीन में भारतीय दूतावास भी लगातार सक्रिय है और लोगों की स्वास्थ्य और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। भारतीयों की मदद करने के लिए दूतावास ने दो हेल्पलाइन चालू की थीं मगर बड़ी संख्या में कॉल को देखते हुए दूतावास को तीसरी हेल्पलाइन भी जारी करनी पड़ी है।
चीन में भारतीय दूतावास ने पहले +8618612083629 और +8618612083617 नंबर शुरू किए थे। अब नए हेल्पलाइन नंबर +8618610952903 पर भी कॉल करके मदद मांगी जा सकती है। चीन के एक अधिकारी ने बताया कि ये हेल्पलाइन 24 घंटे चालू हैं। चीन के वुहान शहर में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र रहते हैं।
भारतीय दूतावास ने बताया कि पिछले दो दिनों में उनके पास लगभग 600 कॉल आ चुकी हैं। भारत सरकार के साथ मिलकर दूतावास भारतीयों की सुरक्षा की हर संभव कोशिश कर रहा है और चीनी प्रशासन के साथ भी लगातार संपर्क में है। खतरनाक करॉना वायरस पर नियंत्रण के लिए रविवार को दक्षिण शहर शांताउ को आंशिक रूप से बंद करने की घोषणा की।