चंद्रशेखर को जेल में हार्ट अटैक पड़ने का खतरा ,जेल प्रशासन नहीं करा रहा है जांच ,क्या हो रही है चंद्रशेखर को मारने की कोशिश ?
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करने के मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके डॉक्टर ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
चंद्रशेखर के डॉक्टर हरजित सिंह भट्टी का कहना है कि जेल में बंद चंद्रशेखर को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं। जिसके लिए उन्हें हफ्ते में दो बार जांच की ज़रूरत होती है। लेकिन जेल प्रशासन उन्हें जांच कराने की अनुमति नहीं दे रहा। जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा है।
हरजित ने शुक्रवार रात को ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह से चंद्रशेखर को एम्स में भर्ती कराने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द उचित इलाज नहीं मिलने पर चंद्रशेखर की हृदय गति भी रुक सकती है।
उन्होंने लगातार कई ट्वीट्स कर चंद्रशेखर की बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर उस बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके लिए एम्स में फेलोबॉमी की आवश्यकता होती है और एक साल से इसका इलाज चल रहा है। जिसमें उन्हें हर हफ्ते जांच की जरूरत होती है।
हरजित ने कहा कि अगर इस बीमारी का इलाज समय पर नहीं हुआ तो चंद्रशेखर का खून जमने लगेगा और इस कारण दिल का दौरा पड़ने का खतरा है।
उन्होंने कहा, 'मुझसे कहा गया कि चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में दिल्ली पुलिस को अपनी खराब सेहत के बारे में कई बार बताया था, लेकिन जेल प्रशासन उनको एम्स ले जाने की अनुमति नहीं दे रहा है।' उन्होंने कहा, 'किसी को मेडिकल सुविधा से इनकार करना मानवाधिकार का उल्लंघन है।'
बता दें कि चंद्रशेखर को दरियागंज में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली की कोर्ट में याचिका डाली थी। लेकिन कोर्ट ने 21 दिसंबर को उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।