अमेरिकी सैन्य ठिकानों ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले में 80 लोग मारे गए 20 अमेरिकी सैनिक मारे गए
ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच दिन-ब-दिन स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है। वहीं इसी बीच, ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनभर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। जिसके बाद ईरान ने दावा किया है कि इस हवाई हमले में 80 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 20 अमेरिकी सैनिक शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि 'ऑल इज वेल।' ईरान की तरफ से इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी तक सब ठीक है। हम सबसे ताकतवर हैं और दुनिया में हर जगह तकनीकी क्षमता से लैस हैं।