अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय पर जिले के युवाओं को वायु सेना में भर्ती के लिए विशेष अवसर देने के उद्देश्य से आगामी फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में भारतीय वायु सेना द्वारा भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली आईटीआई परिसर अनूपपुर के समीप क्रिकेट खेल मैदान पर होगी। अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वायु सेना द्वारा समूह 'वाई' गैर तकनीकी एवं तकनीकी ऐयरमेन (वायु सेना पुलिस एवं ऑटो टेकनीशीयन) पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 14600 रुपये प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत वेतन स्तर -3 अंतर्गत 21700 रुपये वेतनमान एवं सैनिक सेवा वेतनमान 5200 रुपये प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी वायु सैनिकों को समय-समय पर यथा उपयुक्त अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, कम्पोजिट पर्सनल मेंटनेन्स अलाउंस, हाई एल्टीट्यूड भत्ता, फील्ड एरिया भत्ता आदि भी दिया जाता है। Also Read - हिमाचल में होगी 3636 शिक्षकों की भर्ती उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना की विशेष रैली में 17 वर्ष 6 माह से लेकर 19 वर्ष 6 माह आयु वर्ग के अविवाहित पुरुष युवा शामिल हो सकेंगे। आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक के 12वीं उत्तीर्ण हो एवं कुल प्रतिशत 50 से अधिक होना आवश्यक है। इसके साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है। आवेदक की ऊँचाई 165 सेमी या इससे अधिक होनी चाहिए। एनसीसी सर्टिफिकेट धारियों को परीक्षा में नियमानुसार प्राथमिकता मिलेगी। आवेदक को भर्ती रैली के दौरान कक्षा 10 एवं 12 की अंकसूची एवं पासिंग सर्टिफिकेट, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं 10 पासपोर्ट साइज के फोटो लाने होंगे।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...