लखनऊ। तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के चार सांसदों के दल को कोलकाता से लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हिरासत में ले लिया गया। शहर में जाने देने से रोके जाने पर नाराज टीएमसी सांसदों ने एयरपोर्ट पर ही बैठकर धरना दिया। Also Read - भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के दिल्ली के 40 लाख गरीबों के अपना घर का सपना साकार किया : मोदी टीएमसी के चार सांसदों पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी, नदीमुल हक, अधीर विश्वास और प्रतिमा मंडल रविवार को प्लेन से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यह प्रतिनिधिमंडल नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने वाले थे। इससे पहले यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था कि हमें पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता लखनऊ आना चाहते हैं। हम उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं देंगे। लखनऊ पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया और उनको लेकर बाहर निकलने ही वाले थे कि उसी समय चारों सांसदों को हिरासत में लेकर शहर में जाने से रोक दिया गया। Also Read - फैसले का दिन: 23 दिसम्बर सुबह 8 बजे से मतगणना, एक घंटे में आ जाएगा रूझान चारों सांसदों को लखनऊ हिंसा में मारे गये मोहम्मद वकील के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश देना था। टीएमसी सांसदों के पहुंचने की सूचना मिलने पर यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने चारों को लखनऊ में ने घुसने देने के आदेश दे दिये। इसके बाद लखनऊ के पुलिस अधिकारी अलर्ट थे। जैसे ही चारों सांसद एयरपोर्ट पर पहुंचे तो रोक दिया गया। टीएमसी सांसदों को पुन: प्लेन के माध्यम से एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया जायेगा।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...