जालंधरः
- बीजेपी सांसद एवं गायक हंस राज हंस की मां अजीत कौर का निधन हो गया है। वह जालंधर में हंस राज हंस के लिंक रोड स्थित घर में ही रहती थी। उनका निधन कहां पर हुआ, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। हंस राज हंस दिल्ली से जालंधर के लिए रवाना हो गए हैं। हंस का एक भाई कनाडा में रहता है। उनके आने पर ही संस्कार होगा।