रोहतक के समरगोपालपुर में शराब के ठेके पर तीन बदमाशों ने वारदात का प्रयास किया। आरोपितों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन विरोध के चलते पिस्तौल मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना बहुअकबरपुर पुलिस मौैके पर पहुंची और पिस्तौल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। गांव निदाना निवासी राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उसका समरगोपालपुर रोड पर प्लॉट है। जिसमें दो कमरे हैं। एक कमरे में शराब का ठेका है, जबकि दूसरेे कमरे में उसकी अपनी दुकान है। शराब के ठेके पर अमित निवासी गांव गिरावड़ नौकरी करता है। सोमवार की रात करीब आठ बजे अमित अपने घर चला गया। इस दौरान ठेके पर वह मौजूद था जबकि उसकी दुकान पर उसका भतीजा अवनीश बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और शराब की बोतल की कीमत पूछने लगे। जब शराब की कीमत बताई तो आरोपित ने जेब से पिस्तौल निकालते हुए फायरिंग का प्रयास किया। पिस्तौल देखते ही उसने आरोेपित की पिस्तौल पकड़ ली और शोर मचाया। इसी दौरान लोगों को आते हुए देखकर आरोपित पिस्तौल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर लिया।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...