-रेल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रेलमंत्री से मिले 'आप' नेता
– ट्रेन नहीं मिलने से तीर्थ यात्रियों में मायूसी
दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही दोनों प्रमुख पार्टियों, आम आदमी पार्टी और भाजपा में चुनाव जीतने को लेकर सियासी तिगड़में शुरू हो गईं हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को लुभाने के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' चलाई है, जिसमें वह दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री में तमाम धार्मिक स्थलों को घुमाएंगे इसलिए उनको ट्रेन की जरूरत पड़ेगी लेकिन रेल मंत्रालय ने अडंगा फंसा दिया है। रेल मंत्रालय ने ट्रेन देने से मना कर दिया।
इस बावत उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह बृहस्पतिवार को केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिले। दोनों नेताओं ने उनसे ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग की ताकि योजना के तहत पंजीकृत बुजुर्गों को यात्रा कराई जा सके। हालांकि रेल मंत्रालय ने तुरंत रेल उपलब्ध कराने को लेकर कुछ मजबूरियां बताई हैं लेकिन रेलमंत्री ने भरोसा जरूर दिया है कि बहुत जल्द उनको ट्रेन उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि ट्रेन उपलब्ध नहीं होने की वजह से फिलहाल दिल्ली सरकार ने यात्रा को स्थगित कर दिया है। इस फैसले से उन बुजुर्गों को धक्का लगा है, जो यात्रा की तैयारी करके बैठे थे। करीब 63,432 लोगों ने तीर्थ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेंशन किया है। इस मसले पर उप-मुखमंत्री सिसोदिया ने कहा कि यह यात्रा तब तक स्थगित रहेगी, जब तक ट्रेन उपलब्ध नहीं हो जाती है या फिर दिल्ली सरकार कोई और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर लेती है।