मुजफ्फरनगर। प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने के मामले में आज पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। इस सम्बंध में पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि विगत 7 दिसम्बर को फूलकुमार पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम अटाली थाना तितावी ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि उसका 22 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार हरिद्वार में प्राईवेट फैक्ट्री में नोरकी करता है। गत 2 दिसम्बर को अनुज को हरिद्वार से उसके दोस्त ने मिलने के लिये रामपुर तिराहे पर बुलाया था। परन्तु न तो वह ग्राम कुटेसरा अपनी रिश्तेदारी में पहुंचा और नह ही वापस हरिद्वार पहुंचा। इस मामले मं मुकदमा दर्ज कर तितावी थानाध्यक्ष गुरूचरण सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी सौरभ पुत्र बागडी निवासी चंदेनामाल थानाभवन को गिरफ्तार कर लिया। Also Read - सिसौली में हर्ष फायरिंग में दलित महिला की मौत के मामले में आया नया मोड़...दुष्कर्म कर हत्या का आरोप, परिजनों का हंगामा पूछताछ में बताया कि अनुज और वह दोस्त थे और रणखंडी में नवनिर्मित ट्रेक पर जेसीबी चलाने का कार्य कर रहा था। अनुज का प्रेम प्रसंग गां कुटेसरा निवासी एक युवती से चल रहा था, जिससे वह भी प्यार करता था और अनुज को रास्ते से हटाने के लिये ही दो दिसम्बर की रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को रणखंडी रेलवे ट्रेक के पास जेसीबी से गढडा खोदकर दबा दिया था। उसने बताया कि अनुज को फोन कर रामपुर तिराहे पर बुलाने के बाद दोनों ने शराब पी और अनुज को जान बूझकर ज्यादा शराब पिलाई और खुद कम शराब पी। नशे के कारण अनुज बदहवास हो गया और इसी दौरान रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी सौरभ की निशानदेही पर शव को गढ्डे से निकाल लिया तथा घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...