मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि कोई फिल्म पहले दिन कितना कमा रही है वह उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखती है बल्कि वह फिल्म कितने दिनों तक दर्शकों के जेहन में रहती है यह महत्वपूर्ण है। महेश भट्ट ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी फिल्म 'जख्म' के पोस्टर को साझा किया। यह फिल्म आज से 21 साल पहले रिलीज हुई थी।
इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "मेरी रुचि फिल्म की पहले दिन की कमाई में नहीं बल्कि उसकी लंबी आयु में अधिक है। इतिहास उन फिल्मों से भरी है जो अपने शुरुआती सप्ताहांत में असफल रहीं, लेकिन जिन्हें हम आज भी प्यार करते हैं।"
'जख्म' को भट्ट द्वारा निर्देशित बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म ने अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। इसमें पूजा भट्ट, सोनाली बेंद्रे, नागार्जुन भी थे। अभिनेता कुणाल खेमू फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर नजर आए। फिल्म ने राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नर्गिस दत्त पुरस्कार भी जीता।
भट्ट ने बुधवार को ऐलान किया कि वह एक वेब-सीरीज के साथ डिजिटल क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं जिसकी कहानी 70 के दशक के एक संघर्षरत फिल्म निर्माता और एक सफल अभिनेत्री के बीच रिश्ते पर आधारित होगी।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...