लखनऊ। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। उन्होंने पराली जलने की घटनाओं से संबंधइत सूचनाएं समय से एकत्रित न करने पर कृषि निदेशक के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्य सचिव ने कहा कि 24 घंटे के अन्दर तय प्रारूप को संबंधित जिलों में न भेजने अथवा संबंधित अधिकारियों अपलोड कर वांछित सूचनाएं समय से न भेजने के कारणों का विस्तृत स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरदोई में एक प्रगतिशील किसान के माध्यम से बेलन नामक मशीन से पराली को अन्य उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी प्रकार पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी बेहतर काम करने के निर्देश दिए हैं। Also Read - सहारनपुर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत 25 जिलों से मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से पत्र निर्गत कर मांगी गई सूचना में केवल बस्ती से जानकारी आई। मुख्य सचिव का कहना था कि बाकी जिले वांछित सूचना कृषि निदेशक के कार्यों में लापरवाही के कारण नहीं भेज पाए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में पराली अभी भी उपलब्ध हो वहां के नजदीक गोवंश संरक्षण केन्द्रों में पराली पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। राजेन्द्र कुमार तिवारी ने के जिलाधिकारी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि पराली जलाने की घटनाओं को शत-प्रतिशत रोकने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएं। उन्होंने पराली जलाने की अधिक घटनाओं वाले जनपद शाहजहांपुर, रामपुर, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, उरई (जालौन), अलीगढ़ सहित अन्य जनपदों से शत-प्रतिशत पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए किये गये काम की प्रगति लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...