श्रीनगर। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में शाहुपुर और किरनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर के गांव के अंदर स्थापित अत्याधुनिक हथियारों और मोर्टार से इस ओर फायरिंग की जा रही है। वहीं भारतीय सेना पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। रामपुर सेक्टर में इंडियन आर्मी के एक जेसीओ शहीद हो गए तो सीमा से सटे गांव की एक महिला की मौत हो गई है।
सेना के सूत्रों का कहना है कि इस दौरान एक सैनिक की जान गई है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में मंगलवार रातभर गोलाबारी करने के साथ मोर्टार दागे।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से रातभर गोलाबारी होती रही। इस बीच हीरानगर के चन्नतंदा क्षेत्र के लोगों ने कठुआ गांवों के नागरिकों पर गोलाबारी के विरोध में बुधवार को सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजर्स दो महीनों से मनयारी, पंसार और राठवा गांवों को निशाना बना रहे हैं, जिससे मकानों व अन्य ढांचों को क्षति पहुंची है।
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। राजौरी जिले के केरी बटाल और सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए। उल्लेखनीय है कि भारत ने लंबे समय से सीमा के रास्ते पाकिस्तान की ओर से जारी आतंक और सीजफायर वायोलेशन की घटनाओं के कारण पाकिस्तान से द्विपक्षीय बातचीत को रद्द कर रखा है।
सेना के सूत्रों का कहना है कि इस दौरान एक सैनिक की जान गई है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में मंगलवार रातभर गोलाबारी करने के साथ मोर्टार दागे।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से रातभर गोलाबारी होती रही। इस बीच हीरानगर के चन्नतंदा क्षेत्र के लोगों ने कठुआ गांवों के नागरिकों पर गोलाबारी के विरोध में बुधवार को सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजर्स दो महीनों से मनयारी, पंसार और राठवा गांवों को निशाना बना रहे हैं, जिससे मकानों व अन्य ढांचों को क्षति पहुंची है।
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। राजौरी जिले के केरी बटाल और सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए। उल्लेखनीय है कि भारत ने लंबे समय से सीमा के रास्ते पाकिस्तान की ओर से जारी आतंक और सीजफायर वायोलेशन की घटनाओं के कारण पाकिस्तान से द्विपक्षीय बातचीत को रद्द कर रखा है।