लखनऊ की एक विशेष अदालत ने भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में न्यायालय में पेश नहीं होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच लोगों के खिलाफ मंगलवार को वारंट जारी किया। विशेष एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश पवन कुमार राय ने बसपा के तत्कालीन नेता सिद्दीकी तथा पार्टी के अन्य नेताओं राम अचल राजभर, मेवालाल गौतम, नौशाद अली और अतर सिंह राव के खिलाफ यह वारंट जारी किया है। अदालत ने यह वारंट दिसम्बर 2016 में बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन के दौरान सिंह की नाबालिग बेटी के बारे में बेहूदा भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पेश नहीं होने पर जारी किया है। इस मामले में 22 जुलाई 2016 को मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी। इस मामले में 12 जनवरी 2018 को आरोपपत्र दाखिल किया गया था। उसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को तलब किया था, मगर वे पेश नहीं हुए।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...