नागरिकता संशोधन बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 राज्य जो कह चुके हैं कि वो इस बिल को लागू नहीं करेंगे। नागरिकता का मुद्दा संविधान की 7 वीं अनुसूची द्वारा संघ सूची में आता है। जो संशोधन सभी राज्यों पर लागू होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, केरल, पंजाब, मेघालय और छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारों ने बिल को लागू करने से मना कर दिया है। लेकिन वहीं गृह मंत्रालय ने कहा कि जो भी केंद्र का कानून होता है उसे कोई भी राज्य लागू करने से इनकार नहीं कर सकता है। बता दें कि इस बिल का सबसे ज्यादा विरोध पूर्वोत्तर भारत में हो रहा है, असम, मेघालय और त्रिपुरा के लोग बिल के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया तो कहीं क्फ्यू लगा दिया गया है। इस बिल के लागू होने के बाद जनवरी 2015 तक भारत आए सभी गैर मुस्लिम बौद्धों, ईसाइयों, हिंदुओं, जैनियों, पारसियों और सिखों को भारत की नागरिता मिल जाएगी। लेकिन असम में हजारों प्रदर्शनकारी, जो बांग्लादेश के साथ एक सीमा साझा करते हैं वो बाहरी प्रवासियों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिलॉन्ग के कुछ हिस्सों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया था। आज भी गुवाहाटी में आसू संगठन के बैनर तले कुछ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...