मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले अब हिंसा नहीं बल्कि जेल भरो आंदोलन चलायेंगे । लाल मस्जिद के नगर मुफ्ती मन्नान कलीमी ने रविवार को यहां कहा कि इस कानून का विरोध करने वालों को अब हिंसा नहीं करनी चाहिये बल्कि अब जेल भरो आंदोलन चलाना चाहिये । टीएमसी सांसदों को लखनऊ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया..रोके जाने पर नाराज टीएमसी सांसदों ने एयरपोर्ट पर ही धरना दिया उन्होंनें कहा कि इस मामले में उन्होंने देश भर के उलेमाओं से बात की है और उनका भी यही कहना है । वो उन उलेमाओं की ओर से यह बात कह रहे हैं । नगर मुफ्ती ने कहा कि अब पूरे देश में इस कानून के विरोध में जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा ।