नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को जामा मस्जिद से मार्च निकालने के दौरान पुलिस ने रास्ता रोका।
नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को शुक्रवार को जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकालने के दौरान दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके अलावा अन्य संगठनों ने भी प्रदर्शन किया है. विरोध को देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सो में पुलिस अलर्ट पर है.
भीम आर्मी ने दावा किया कि पुलिस ने आजाद को जामा मस्जिद में हिरासत में लेने की कोशिश की लेकिन वह बचकर निकल गए. हालांकि बाद में उन्हें दरियागंज के निकट हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस द्वारा मार्च की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भी भीम आर्मी के नेतृत्व में जामा मस्जिद से बड़ी संख्या में लोगों ने मार्च किया. इससे एक दिन पहले भी राष्ट्रीय राजधानी में छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों ने निषेधाज्ञा के बाद भी प्रदर्शन किया था.
हाथों में तिरंगा और 'संविधान बचाओ' की तख्तियां लिए हुए हजारों लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में रैलियां निकालीं. देशभर में बृहस्पतिवार को भीषण विरोध प्रदर्शनों में तीन लोगों की मौत के बाद राज्यों में सुरक्षाबल मुस्तैद हैं.