भारत समय-समय पर पाकिस्तान को पछाड़ता रहता है, फिर चाहे वह खेल का मैदान हो या राजनीति की दुनिया, पाकिस्तान हमेशा मुंह की खाता है। एक बार फिर देश को गर्व हुआ है। हिसार में एक भैंस ने एक दिन में 33 किलो से ज्यादा दूध देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। हरियाणा के हिसार जिले के लितानी वासी गांव में एक किसान सुखबीर ढांडा की 7 वर्षीय मुर्राह भैंस सरस्वती है। पंजाब में आयोजित एक प्रतियोगिता में 33 किग्रा दूध देकर पाकिस्तान की भैंस का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान की भैंस ने पहले यह रिकार्ड 32.050 से अपने नाम किया था। इस प्रतियोगिता में विजयी रहे भैंस के मालिक को दो लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। ढांडा की भैंस सरस्वती द्वारा पाकिस्तानी रिकार्ड तोड़े जाने पर गांव ही नहीं बल्कि समूचे राज्य में खुशी का माहौल है और हर कोई भैंस पालक को बधाई देने में लगा हुआ है। यह भैंस अब पूरे देश में चर्चा का विषय है और इसे देखने के लिए लोगों का गांव में तांता लगा हुआ है। सरस्वती का एक कटड़ा है जिसका नाम नवाब है। नवाब का वीर्य बेचकर वह हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं। वैज्ञानिक उनकी सरस्वती भैंस का ही क्लोन बनाने के प्रयास में हैं। सरस्वती से ही पैदा हुई कटड़ी की कीमत चार लाख रुपए है। सरस्वती की कीमत अब तक 51 लाख रुपये हो चुकी है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...