*22 दिसंबर 2019*: देश आज एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश की लोकतांत्रिक जड़ें बेहद मजबूत हैं, और हम अपने हक के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संविधान के दायरे में लड़ते रहेंगे। देश हम सब का था और ऐसा ही रहेगा। बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था, *"शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो"।*
इसलिए हम शिक्षित समाज बनाने का अपना मूल काम नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि मुख्य समस्या अशिक्षा है। मिशन तालीम के जनजागरण मुहिम के अन्तर्गत, साउथ दिल्ली के प्रसाद विहार, *(जेजे कैंप, मोलर बंद, बाइ पास रोड), बदरपुर* में पिछड़े समाज के मातापिता एवं बच्चों के साथ मिशन तालीम की मिटिंग कर EWS एडमिशन/ट्यूशन फीस रिफंड के स्कीम के बारे जानकारी दी गई। *प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर रमेश भारती जी ने कहा,* "देश के मौजूदा हालात में हम सब संगठित हैं, और हमें अपने मुद्दों से नहीं भटकाया जा सकता है। भारत के संविधान ने हम पिछड़े समाज को शिक्षा का अधिकार दिया है, इसे हमें हर हाल में लेना है"।