बलौदाबाजार। कसडोल में मतगणना के बीच कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आयी है। मतगणना परिसर के बाहर कसडोल विधायक शकुंतला साहू के सामने कसडोल के कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय और किसान नेता मनीष मिश्रा गाली- गलौच के साथ हाथापाई करने लगे। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानस पांडेय ने सब के सामने मनीष मिश्रा को दी गोली मारने की धमकी। इस दौरान वहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता दोनों को समझाइश देते नजर आए। उधर चिरमिरी नगर निगम मतगणना केंद्र में भाजपा का हंगामा सामने आय़ा। मतगणना कक्ष में विधायक विनय जायसवाल के बार बार घुसने को लेकर पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने आपत्ति जताई । इस दौरान कांग्रेस भाजपा के बीच जमकर नारेबाजी हुई।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...