कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) और एनआरसी को प्रदेश में न लागू करने की बात कही है। इस पर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा ने उन्हें 14 वर्ष पुराना भाषण याद दिलाया है, जो उन्होंने बतौर सांसद लोकसभा में दिया था। इस भाषण में ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल के लिए आपदा बताया था।
भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने लोकसभा में दिए गए ममता बनर्जी के भाषण के रिकॉर्ड हुए नोट को ट्वीट करते लिखा कि, "ममता बनर्जी की पुरानी भूमिका (अवतार)..जब वह घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल के लिए आपदा मानती थीं और ..जब वह सीएम बन गईं तो घुसपैठिए उनके वोट बैंक बन गए।" दरअसल, चार अगस्त, 2005 को कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद ममता बनर्जी ने लोकसभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मसला उठाया था।