बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नागरिकता कानून को लेकर बयान दिया है कि बहुजन समाज पार्टी भी इस एक्ट के खिलाफ है लेकिन हमारी पार्टी हिंसा में विशवास नही करती। मायावती ने कहा- हम शुरू से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है लेकिन इसको लेकर जो हिंसा हो रही है वो गलत है। नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली के सीलमपुर, जामिया नगर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई शहरों में तो विरोध ने हिंसात्मक रूप ले लिया। कई जगहों पर आगजनी, बसों में तोड़फोड़, जैसी घटनाएं सामने आई थी, इसको लेकर कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी है। मायावती ने अन्य विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों की तरह बहुजन समाज पार्टी हिंसा में विश्वास नही करती। आपको ज्ञात हो कि कांग्रेस समेत कई पार्टियों द्वारा देशभर में नागरिकता कानून का विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि किसी भी भारतीय के लिए यह एक्ट नुक्सान वाला नही है ना ही इसमें किसी भारतीय मुस्लिम के साथ पक्षपात है।