रोहतक के फर्जी सीआइए इंस्पेक्टर बनकर एक युवक को फोन पर एनकाउंटर करने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले आरोपित ने युवक को धमकाते हुए जबरदस्ती सेक्टर-14 की पुलिस चौकी में भी बुलाया। वह पुलिस चौकी पहुंचा तो पता चला कि इस नाम का कोई इंस्पेक्टर यहां कार्यरत नहीं है। युवक की शिकायत पर सब्जी मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार, पाड़ा मोहल्ला निवासी रविश कुमार ने पुरानी सब्जी मंडी थाना में शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया कि चार दिन पहले उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सीआइए इंस्पेक्टर प्रदीप बताते हुए उसका नाम पता पूछा। इसी दौरान फोन करने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसे सेक्टर-14 की पुलिस चौकी में मिलने के लिए भी बुलाया। युवक का आरोप है कि वह चौकी में मिलने के लिए पहुंचा तो वहां प्रदीप नाम का कोई इंस्पेक्टर नहीं मिला। युवक का कहना है चौकी में नहीं आने पर उसे इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी गई और उसका एनकाउंटर करने के लिए कहा था। मंडी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...