चंडीगढ़। केंद्रीय दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज रेवाड़ी जिला के गांव गुरावड़ा को डिजीटल गांव घोषित किया और इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के 6 लाख गांवों में से 15 प्रतिशत को अगले 4 साल में डिजिटल गांव में बदलेगी, इससे गांव के निवासियों को एक क्लिक पर सरकार की सैकड़ों योजनाएं मिलने लगेंगी और उन्हें शहरों,ब्लॉक,तहसील तक नहीं जाना होगा। उन्होंने इसके साथ ही देशभर में भारत नेट से जुड़े 1.3 लाख गांवों को मार्च 2020 तक फ्री वाई—फाई सेवा देने का भी ऐलान किया। भारत नेट योजना के तहत सरकार देश की ढाई लाख पंचायतों और उससे जुड़े गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ रही है और वहां पर द्रुत गति वाई—सेवा देने का लक्ष्य रख रही है। रेवाड़ी के गुरावड़ा गांव को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निकाय सीएससी, कॉमन सर्विस सेंटर ने डिजिटल गांव में बदला है जहां हर घर को इंटरनेट,वाईफाई कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है।
दूरसंचार मंत्री ने कहा "हम ढाई लाख ग्राम पंचायतों में से 1.3 लाख पंचायत तक भारत नेट पहुंचा चुके हैं। इसके माध्यम से इंटरनेट सेवाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए हम मार्च 2020 तक भारत नेट से जुड़े सभी गांव में फ्री वाई—फाई सेवा देंगे।" उन्होंने कहा "अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर इस गांव को डिजीटल गांव में बदलकर उन्हें खुशी हो रही है। इसकी वजह यह है कि स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी का कहना था कि लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रशासन को उत्तरदायी बनाना होगा। डिजीटल सशक्ता से यह काम काफी सरल होगा। एक क्लिक पर आम नागरिक कोई भी सरकारी सेवा हासिल कर पाएगा।"
गांव गुरावड़ा की सीएससी पर उपलब्ध सेंवाओं का केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अवलोकन भी किया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर का कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव गुरावड़ा को डिजिटल ग्राम बनाने पर उनका धन्यवाद किया।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...