रायपुर। 18 दिसंबर तक होने वाली हबीब तनवीर नाट्य स्पर्धा का प्रारंभ आज 14 दिसम्बर की शाम 5 बजे से लोक नाट्य की प्रस्तुति से हो चुका है।
छत्तीसगढ़ फिल्म एण्ड विजुवल आर्ट सोसाइटी, रायपुर की ओर से जनमंच, सेक्टर-8 एचआईजी 27 सड्डू, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अंबुजा मॉल के पीछे, साइंस सेंटर के पास नाटकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। नाटकों का यह प्रदर्शन दर्शकों के लिए भी खुला हुआ है। नाटक देखने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है।
14 दिसंबर शनिवार को लोकनाट्य स्पर्धा के अंतर्गत गंवई लोक नाट्य संस्था मोंहदी द्वारा शाम 5 बजे 'अलकरहा निर्देशन परमेश्वर बर्रा द्वारा किया गया।
15 दिसम्बर रविवार को दोपहर 2 बजे से डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविधालय की छात्राओ द्वारा विष्णु प्रभाकर की रचना पर आधारित नाटक सांप और सीढी नाटक का निर्देशन डॉ. गौरी अग्रवाल ने किया है। दोपहर 3.30 बजे धमतरी पीजी कॉलेज द्वारा 'अंत हाजिर हो निर्देशक आशिष साहू की प्रस्तुति की जायेगी तथा शाम 5 बजे महाविद्यालयिन स्पर्धा के अंतर्गत आईआईटी भिलाई की टीम 'जंग नाटक की प्रस्तुति। शाम 6.30 बजे से शौकिया नाट्य समूह स्पर्धा में शमिल रंग दक्ष सांस्कृतिक मंच रायपुर द्वारा शाम को 'भटकते सिपाही का मंचन किशोर वैभव अजय के निर्देशन में किया जायेगा।
16 दिसंबर को शास्वत उत्सर्ग यूथ थियेटर ग्रुप धमतरी द्वारा 4 बजे से तृष्णा नाटक का मंचन किया जाएगा। महाविद्यालयिन नाट्य स्पर्धा के अंतर्गत शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के विद्यार्थी शाम 5.30 बजे भाविक रूपडा द्वारा निर्देशित नाटक 'ख्वाहिशें की प्रस्तुति करेंगें । 16 दिसंबर को ही वीमेंस थिएटर क्लब ग्वालियर द्वारा शाम 7 बजे प्रेमचंद द्वारा लिखित तथा गीतांजलि द्वारा निर्देशित नाटक 'बड़ी जिज्जी की प्रस्तुति की जाएगी।
17 दिसंबर को शाम 5.30 बजे कमला देवी महाविद्यालय रायपुर के द्वारा नाट्य मंचन किया जाएगा। इसी दिन सृजन रंग यात्रा दल राजनांदगांव के द्वारा शाम 6.45 बजे 'भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर जिसका निर्देशन नीरज उके ने किया है ।
18 दिसम्बर को शाम 5.30 को लिटिल अफर्ड भिलाई के द्वारा 'इन इस्पेक्टर काल्स जिसका निर्देशन त्रिलोक तिवारी ने किया है। इसी दिन शाम 7 बजे से सबरंग ललित कला अकादमी इंदौर द्वारा लक्ष्मीनारायण लाल द्वारा लिखित और प्राजंल श्रोत्रिय द्वारा निर्देशित नाटक 'काफी हाउस में इंतजार का मंचन किया जायेगा।