एक शख्स ने ऋषिकेश- दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी। हरिद्वार पुलिस ने गुरुवार को ऋषिकेश- दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में आग लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरोपी का कहना है कि मेरा आईडी कार्ड जारी नहीं किया जा रहा था इसलिएमैंने ट्रेन के कोच और सीट कवर में आग लगा दी। हरिद्वार के एडिशनल एसपी जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि उसने बताया कि वह आईडी कार्ड जारी नहीं किए जानें की वजह से नाराज था। इसलिए उनसे यह कमद उठाया। हम आगे की जांच कर रहे हैं कि क्या उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं है। युवक के कब्जे से पेट्रोल की शीशी, माचिस, एक ब्लेड बरामद हुआ