– संसद भवन की तरफ बढ़ रहे थे छात्र
-छात्राओंं ने पुरूष पुलिसकर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर हैं। गुरूवार को उनके समर्थन में दिल्ली के विभिन्न काॅलेज के छात्रों ने मार्च निकाला। छात्रों का आरोप है कि मार्च निकालने के दौरान उनके साथ पुलिस ने बर्बरता की और कई छात्रों के साथ मारपीट भी की।
छात्र सुबह के वक्त पैदल यात्रा का आयोजन कर रहे थे, जो राजघाट से शुरू होकर संसद भवन तक जाना था। छात्रों का काफिला जैसे ही संसद की तरफ बढ़ा पुलिस ने बहादुर शाह जफर मार्ग पर उन्हें रोक लिया। मार्च को रोकने के लिए पुलिसकर्मी भारी संख्या में मौजूद थे। इसी बीच पुलिस और छात्रों के बीच काफी झड़पे भी हुईं। पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिसमें कुछ छात्र चोटिल हुए। मार्च को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों के कैमरों को भी छीनने की कोशिशें की गईं। प्रर्दशकारी छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की है। खींचातानी भी की, जिससे उनको काफी खरोंचे भी आईं। दिल्ली विश्वविधालय की छात्रा बीनू ने आरोप लगाया है कि उनके साथ कई पुरूष पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और सड़क पर घसीटा। पूरे मसले पर दोपहर का सामना संवाददाता से बात करते हुए ज्वांइट सीपी आलोक कुमार ने बताया कि छात्रों के सभी आरोप निराधार हैं। उनके साथ किसी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई। जब छात्र मार्च निकाल रहे थे तो दिल्ली पुलिस के लोग उनके साथ चल रहे थे।