बांदा। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित पम्प से पेट्रोल भराने आए भाजपा नेता की लाइसेंसी रिवाल्वर चोरों ने पार कर दी। रिवाल्वर चोरी होने की घटना पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है। शहर कोतवाली अंतर्गत कालू कुआं पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर रिलायंस पेट्रोल पम्प है। जहां मंगलवार को भाजपा नेता अनुराग चंदेरिया अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे। जहां गाड़ी का अगला टायर पंचर होने के चलते वह बनवाने लगे। टॉयर बनवाने के दौरान वह जैसे ही बाथरुम गए, तभी एक चेकदार शर्ट पहने युवक आया और उसने गाड़ी में रखा आसमानी कलर का बैग निकाला और उसे लेकर फरार हो गया। बाथरुम से लौटने पर भाजपा नेता ने बैग गाड़ी से गायब देखा तो उनके होश उड़ गए। Also Read - सहारनपुर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत उन्होंने पम्प कर्मियों से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखे, जिसमें एक युवक द्वारा बैग ले जाने की जानकारी हुई। बैग में लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ जरुरी दस्तावेजों के साथ पांच हजार की नगदी गायब होने की सूचना भाजपा नेता ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने सीसीटीवी की फुटैज कब्जे में लेकर चोर को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। बताते चलें कि इसी तरह सोमवार को दिनदहाड़े जिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला की चूड़ियां व नगदी लेकर एक युवक चंपत हो गया था। जहां अस्थाई पुलिस चौकी भी बनी हुई है, इसके बावजूद चोरों के हौसले इन दिनों इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...