रायपुर. अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विवेक चौधरी को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पर डॉ विनीत जैन नए सुपरिटेंडेंट होंगे. कहा जा रहा है कि डॉ विवेक चौधरी बीजेपी सरकार में 15 साल से अधीक्षक पद पर जमे हुए थे. शराब के नशे में रहने के भी आरोप लगाये जा रहे हैं. साथ ही उन्हें हटाने के पीछे स्वास्थ्य मंत्री की बात न सुनकर मनमानी करने के भी आरोप लगाये जा रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों अम्बेडकर अस्पताल में जमकर बवाल हुआ था. बीते दिनों कर्मचारियों के बीच खबर फैल गई थी कि मुख्य सचिव जांच के लिए अचानक आ पहुंचे हैं. भागते हुए पूरा स्टाफ पहुंचा तो पता चला कि मुख्य सचिव का नाम लेकर कुछ जुनियर स्तर के अधिकारी जांच करने आए थे. इस पर अस्पताल प्रबंधन और जांच में आए अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई थी.
जांच करने आए अधिकारी की पहचान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ राजेश शर्मा और हेल्थ डायरेक्टर नीरज बंसोड़ के तौर पर हुई थी. प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें यहां जांच करने आने का अधिकार नहीं है, इस पर मुख्य सचिव के नाम की उड़ी अफवाह ने मामला और बिगाड़ दिया था.
मुख्य सचिव के आने की खबर पर अस्पताल के सुपरिटेंडेंटविवेक चौधरी भी पहुंचे थे. जब उन्हें सच्चाई का पता चला तब विवाद के हालात बने. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. डॉ राजेश शर्मा और नीरज बंसोड़ ने विवेक चौधरी के काम-काज पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था. इनके बीच झूमाझटकी के हालात भी बने थे. कुछ देर तक हंगामे के बाद जांच में आए अधिकारी लौट गए थे.