आजादी के मतवाले
256 :- बहादुर खां: निवासी गुड़गांव अंग्रेजी फौज ने इनको पकड़ लिया डिप्टी कमिश्नर ने इन्हें सूली पर चढ़ाने का आदेश दिया ।
257 :- इलाही बख्श निवासी बादशाहपुर गुड़गांव हरियाणा। अंग्रेजी फौज ने गिरफ्तार किया और डिप्टी कमिश्नर ने इन्हें फांसी की सजा सुनाई।
258 :- इलाही बख्श निवासी फरीदाबाद हरियाणा I मिलिट्री कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 20 फरवरी अट्ठारह सौ 58 को फांसी दी गई।
259 :- इलाही बख्श निवासी गुड़गांव। डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 20 नवंबर 1857 को फांसी दी गई।
260 :- इलाही बख्श निवासी फरुखनगर हरियाणा। डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 24 नवंबर 1857 को फांसी दी गई ।
261 :- इलाही बख्श निवासी दिल्ली । अंग्रेजी फौज के हाथों पकड़े गए 18 जनवरी 1858 को मिलिट्री कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर फांसी दी गई
262 :- अमान कादिर निवासी खारी बावली दिल्ली। अंग्रेजी फौज के हाथों गिरफ्तार हुए और 22 फरवरी 1858 को मिलिट्री कमिशनर ने इन्हें फांसी की सजा सुनाई ।
263:- फैयाज शाह निवासी गुड़गांव । अंग्रेजी फौज के हाथों गिरफ्तार हुए ।
मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर इन्हें फांसी की सजा हुई । 264:- फैज अली निवासी शाहदरा दिल्ली ।लाल किले में एक फौजी ऑफिसर थे। क्रांतिकारी आंदोलन में भाग लिया 2 फरवरी 1858 को फांसी की सजा दी गई ।
265 :- फैज अली मीर निवासी दिल्ली विद्रोह करने के कारण फांसी की सजा हुई।
प्रस्तुति एस ए बेताब संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल