Skip to main content

200 बीजेपी विधायक नाराज है योगी से :अखिलेश यादव

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही साइकल यात्रा करते दिखेंगे. इस दौरान वह उन विकास कार्यों को देखने जाएंगे, जो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते शुरू कराए थे. दिप्रिंट से बातचीत में अखिलेश ने सीएम योगी पर तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 200 बीजेपी विधायक योगी से नाराज़ हैं. वे विधानसभा में धरने पर भी बैठे, जिसके बाद जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री के इशारे पर सीएए प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा फैला दी गई. अखिलेश के साथ बातचीत के प्रमुख अंश-:


'सीएए अल्पसंख्यकों के खिलाफ है'


अखिलेश ने नागरिकता संशोधन बिल को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताते हुए कहा कि बीजेपी संविधान द्वारा दिए गए बराबरी के दर्जे के खिलाफ साजिश कर रही है. बीजेपी समाज को तोड़कर राजनीति करने में यकीन करती है. बांटना इनका काम है, जो भी फैसले इन्होंने लिए हैं वो देश की बड़ी आबादी के खिलाफ लिए हैं. अब जो ये तमाम नई चीजें लेकर आ रहे हैं (सीएए, एनआरसी,एनपीआर) ये गरीबों के खिलाफ है, अल्पसंख्यकों के खिलाफ है, खासतौर पर मुस्लिमों के खिलाफ है.


'लाखों लोग कहां से लाएंगे डाॅक्यूमेंट'


अखिलेश के मुताबिक, केवल यूपी ही नहीं सीएए के खिलाफ तो पूरे देशभर में प्रदर्शन हुए. चाहे नाॅर्थ-ईस्ट हो या पश्चिम या दक्षिण के राज्य हों, हर जगह इसका विरोध हुआ है. पंजाब, हरियाणा, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, केरल तक में प्रदर्शन हुए. देश के असली मुद्दों को छुपाने के लिए ये ध्यान भटकाने वाले मुद्दे लेकर आ रहे हैं, रही बात एनआरसी और एनपीआर की तो गांव में पैदा होने वाले हजारों लोगों पर डाॅक्यूमेंट्स नहीं है, वो बेचारे क्या बोलेंगे. कहां से लाएंगे डाॅक्यूमेंट. क्या वो भारतीय नहीं हैं. बार-बार सबूत क्यों मांग रही है सरकार.


 

'सीएम ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए करवाई हिंसा'


अखिलेश की मानें तो सीएए के खिलाफ सपा का जो विरोध प्रदर्शन लखनऊ में हुआ, वो बेहद शांतिपूर्ण था. जो माहौल बिगड़ा है वो मुख्यमंत्री के इशारे पर बिगाड़ा गया है. लगभग 200 बीजेपी विधायक इनके खिलाफ धरने पर बैठ गए थे. अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में धरने पर बैठे, मामले से ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री के इशारे पर हिंसा भड़काई गई. अखिलेश का कहना है कि किसी चुने हुए मुख्यमंत्री के मुंह से 'बदला लिया जाएगा' जैसे शब्द सुने हैं कहीं, कभी नहीं सुने होंगे. अखिलेश बोले योगी एक बार 'ठोंक दो' शब्द का भी इस्तेमाल कर चुके हैं. क्या ये मुख्यमंत्री की भाषा होनी चाहिए.


'बिना दोष साबित हुए भेजे जा रहे नोटिस


यूपी में उपद्रव फैलाने वालों के यहां वसूली के नोटिस सरकार की ओर से भेजे जा रहे हैं. इस पर अखिलेश बोले,  'आपको याद होगा बुलंदशहर हिंसा के दौरान एक इंस्पेक्टर की जान चली गई थी. उस हिंसा में सरकारी प्राॅपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया गया था. क्या उसमें सरकार की ओर से कोई वसूली की गई थी? जिनका दोष साबित नहीं हुआ उन्हें किस आधार पर नोटिस दिया जा रहा है. वो इतने पैसे कहां से लाएंगे.'


'असल मुद्दों से भटका रही बीजेपी


अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाले खुद नहीं जानते सीएए के बारे में. असम में क्या हुआ सबने देखा. वहां अब बीजेपी वाले क्या कह रहे हैं. ये कुल मिलाकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है. ये सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है बस मुद्दे भटका ।




'प्रियंका की सक्रियता पर नो कमेंट '


प्रियंका गांधी जिस तरह से यूपी में लगातार एक्टिव हैं. उनका कहना है कि सपा-बसपा विपक्ष के तौर पर यूपी में कहीं दिख नहीं रहे. इसके जवाब में अखिलेश बोले वह किसी पर कोई निजी टिप्पणी नहीं करेंगे. उनके मुताबिक, 'हम समाजवादी लोग भी काफी सक्रीय हैं और आने वाले वक्त में हम और अधिक सक्रीय दिखेंगे. फिलहाल संगठन की मजबूती पर भी काम चल रहा है. बाकि, हमारी पार्टी के तमाम नेता हिंसा के दौरान मारे गए युवकों के परिवार वालों से मिल रहे हैं और उनकी पूरी मदद कर रहे हैं. हर स्तर पर हमारे नेता पीड़ित परिवारों के लगातार संपर्क में हैं. मैं भी पिछले दिनों बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने उन्नाव गया था. हर तरह के पीड़ितों के साथ सपा खड़ी है.'


 

'जल्द जाऊंगा साइकल यात्रा पर'


आने वाले साल में सपा की रणनीति के बारे में अखिलेश ने कहा कि वह जल्द ही साइकल यात्रा करेंगे. अखिलेश ने बताया , 'नए साल में हम साइकल चलाते जरूर दिखेंगे. साइकल यात्रा को लेकर भी हमारी तैयारी है. मुख्यमंत्री रहने के दौरान जो बिल्डिंग्स मैंने बनवाई उनको भी साइकल से देखने जाउंगा. अपना विकास साइकल से देखने जाउंगा. ये सरकार हमारे कामों को अपना बताती है. मैं देखना चाहता हूं जो काम मैंने मुख्यमंत्री रहते शुरू कराए वो कहां तक पहुंचे.'


Popular posts from this blog

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...