सरधना मेरठ अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की 5143 वी जयंती के पावन पर्व पर वैश्य समाज के गणमान्य लोग महाराजा अग्रसेन पार्क पर इकट्ठा हुए। अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी द्वार का निर्माण कार्य रोके जाने के कारण गत वर्षो की भांति इस बार भी महाराजा अग्रसेन पार्क पर कोई भी प्रोग्राम नहीं हुआ। सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और उनकी प्रतिमा के चरणों में फूल अर्पित किए । इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ,अंबुज प्रकाश ,सुशील गुप्ता ,राजेंद्र बंसल ,आशीष गुप्ता ,उत्तम गुप्ता, पवन बंसल, मोहित जिंदल, नवीन बंसल ,अंकुर गर्ग ,मुकेश मित्तल ,राम किशोर गर्ग, नितिन गर्ग, जिंदल विश्नोई ,मंशाराम गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल ,बिरला गर्ग ,अश्वनी गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे।
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...