सरधना (मेरठ) बिनोली रोड पर सरधना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों के चालान काटे गए। थाना सरधना पुलिस के इस चालान टीम में दरोगा जितेंद्र ,दारोगा राजवीर, सुमित, अंकुर पुलिस कर्मचारी मौजूद थे । पुलिस ने कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है ।तीन लोगों के बगैर हेलमेट वाहन चलाने के चालान काटे गए। चालान काटने की कार्यवाही से उन वाहन चालकों में भय का वातावरण है जिनके डॉक्यूमेंट पूरे नहीं है ।वैसे लोगों का आम तौर पर यह मानना है कि वाहन चालकों के पास पूरे डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं और यह पूरे डॉक्यूमेंट क्यों नहीं होते हैं इस बारे में कभी कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया जाता । सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस ,पोलूशन प्रमाण पत्र , इन चीजों का होना बहुत जरूरी होता है ।दूसरी चीज यह है किसी नाबालिग को वाहन नहीं देना चाहिए उस पर भी नए मोटर व्हीकल एक्ट से बहुत ज्यादा चालान लगाया गया है। इसमें ₹25000 जुर्माना और 3 साल तक की कैद की सजा हो सकती है।