सरधना (मेरठ) चौधरी चरण सिंह कावड मार्ग पर गांव अटेरना के निकट सड़क हादसे में तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां चिकित्सकों ने दो को मृतक घोषित कर दिया । हादसे में हुई मौत के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है ।वहीं आसपास के इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रफीक कुरैशी के पुत्र मोहतासीन, जाहिद कुरैशी, मास्टर खालिद कुरैशी, खतौली में फ्रूट बेचने का काम कर रहे थे । मंगलवार की शाम तीनों भाई अपने किसी परिचित के साथ दोपहिया वाहनों से खतौली से सरधना लौट रहे थे । जैसे ही वह गांव अटेरना के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे । उसी समय एक फोर व्हीलर वाहन के चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी जिसमें तीनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मोहतसीन आयु लगभग 36 वर्ष व मास्टर खालिद आयु लगभग 26 वर्ष को मृतक घोषित कर दिया । हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है । वहीं इलाके में शोक की लहर है । पुलिस ने पंचनामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मोटर वहीकल एकट में संंशोधन के बाद भी दुर्घटनाऐं रुकने का नाम नहीं ले रही है।