विशाखापत्तनम: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लगता है कि मोहम्मद शमी का रिवर्स स्विंग कला में महारत हासिल करना भारत के लिए धीमी पिचों पर 'बड़ा फायेदमंद' साबित हो रहा है। शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किए जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से आसानी से मात दी. प्रेस कांफ्रेंस में शमी की तारीफ में रोहित ने उनके बिरयानी प्रेम के बारे में भी बताया. भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम पेज पर रोहित के इस बयान का वीडियो पोस्ट किया गया है. इसके साथ कैप्शन दिया है, 'हिटमैन से इस तरह के नायाब बातों की उम्मीद की जा सकती है। यह वाला शमी के लिए था। इसमें रोहित कहते हैं, 'हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होता है तो वह क्या कर सकता है... साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी.'फिटनेस के लिए बिरयानी छोड़ी बता दें कि शमी को बिरयानी काफी पसंद है. पहले वह जब भी मौका मिलता था तब बिरयानी पर टूट पड़ते थे. लेकिन फिटनेस के चलते उन्होंने बिरयानी से दूरी बनाई है. वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने बिरयानी छोड़ दी थी।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps