मेरठ । शहर के एक सर्राफा बाजार के व्यापारी की दुकान से बदमाशों ने एक लाख से अधिक की लूट और 1 किलो 700 ग्राम चांदी भी लूट ली । उक्त घटना शहर के घंटाघर स्थित एक एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से बदमाशों ने एक लाख तीस हजार रुपये और एक किलो 700 ग्राम चांदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर निवासी सर्राफा व्यापारी अनिल वर्मा की मेरठ में थाना देहलीगेट क्षेत्र में जैन धर्मशाला के बाहर सोने चांदी के आभूषण की दुकान है।
मंगलवार सुबह उनकी दुकान से एक लाख तीस हजार रुपये और एक किलो 700 ग्राम चांदी उड़ा ले गए। सराफा व्यापारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के व्यापारियों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार कुछ लोग दुकान में चेकिंग करने के लिए घुसे थे। संभवत वही दुकान से कैश और चांदी लेकर फरार हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा लिया जाएगा।